देवेंद्र वैष्णव ने प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिए 5.5 लाख रुपये

विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के व्यवसाई देवेंद्र दास हेम दास जी [देवाकर] रामावत ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में पांच लाख पचास रूपए देकर समाज के लिए एक मिसाल पेश की है वैष्णव चैनल को उन्होंने बताया की वैष्णव चैनल की पोस्ट देखकर उनको ये प्रेरणा मिली , साथ ही उन्होंने बताया कि आज इटली में जो हालत बने हुए है उसे देख कर मन व्यथित हो गया है, कही भारत ऐसी स्थति में ना आ जाये, उसे देखते हुए मैंने ये दान दिया है, इस मुश्किल समय में देश से मांगने की बजाय देश को देने का समय है। देवेंद्र वैष्णव राजस्थान के बाड़मेर जिले के गढ़ सिवाना से है. वर्तमान में इनका विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में व्यवसाय है. ये वैष्णव बैरागी युवा मंच के स्टेट (आंध्र प्रदेश) प्रेसिडेंट है, गौ रक्षा कमांडो फोर्स स्टेट प्रेसिडेंट (आंध्र प्रदेश) है और हिंदू सेना स्टेट के प्रेसिडेंट (आंध्र प्रदेश ) है वैष्णव टीवी न्यूज़ 31 मार्च 2020


